छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 धमतरी : भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नायक के रोल में नजर आ रहे हैं। शिकायत मिलते ही सीएम ऑन दी स्पॉट फैसला ले रहे हैं। धमतरी जिला पहुंचे मुख्यमंत्री ने शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले मगरलोड तहसीलदार को हटाने का आदेश दिया। उसके बाद सीएम ने BEO को भी हटाए जाने का निर्देश दिया। on the spot
धमतरी जिले के कुरुद में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक जय किशोरी का प्रवचन चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीईओ ने शिक्षकों को भागवत कथा सुनने का निर्देश दिया था। सीएम को इसकी शिकायत मिली । जिसके बाद सीएम ने DEO को निर्देश दिया कि BEO को तत्काल हटा दें। on the spot

मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देश का हुआ तत्काल पालन
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..– श्री बघेल के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से भारमुक्त किए गए मगरलोड तहसीलदार श्री विवेक गोहिया।#भेंट_मुलाकात कार्यक्रम के दौरान श्री गोहिया के खिलाफ़ मिली शिकायतों के आधार पर हटाने के दिए गए थे निर्देश।#BhetMulakat
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 12, 2023
