Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कंचा-बांटी के खेल में बागुर की लडकियों ने दिखाया दम

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कंचा-बाटी के खेल में बागुर की लडकियों ने दिखाया दम
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम रायपुर में किया गया था, आयोजन का शुभारंभ गत दिनांक 8 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल का शुभारंभ किया था। Chhattisgarhia Olympic.

     यह भी पढ़ें: ON THE SPOT: तहसीलदार और BEO पर गिरी गाज, शिकायत मिलते ही CM ने तत्काल हटाने का दिया आदेश

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया गया था, जो 10 जनवरी तक चला कार्यक्रम में उपस्थित खेल मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल , सचिव छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग नीलम नामदेव एकका एवं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र मुदलियर शुभारंभ में उपस्थित थे। खेल का शुभारंभ दलीय खेल कबड्डी से प्रारंभ किया गया। Chhattisgarhia Olympic, gandai

Sachin patel study point

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में 8 दलीय खेल एवं 6 एकल खेल सम्मिलित थे जिसमें दुर्ग संभाग के जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई, विकासखंड छुईखदान, तहसील गंडई के ग्राम पंचायत बागुर की अनीता निषाद, धरम यादव, भारती पटेल, ललिता निषाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए बाटी (कंचा ) के खेल में 18 से 40 (महिला वर्ग) में रायपुर और सरगुजा संभाग को हराते हुए फाइनल में पहुंचे और उनका सामना फ़ाइनल में बस्तर संभाग से हुआ जिसमें गांव की लड़कियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया और खेल दो बार टाई रहा जिसमें निर्णायको ने टॉस कर निर्णय निकाला जिसमें बस्तर संभाग विजय रहा। Chhattisgarhia Olympicछत्तीसगढ़िया ओलंपिक कंचा-बाटी के खेल में बागुर की लडकियों ने दिखाया दम

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़ेंलोकार्पण एवम भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, सामाजिक भवन की रखी मांग

दुर्ग संभाग को द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इस प्रकार ग्राम पंचायत बागुर की लड़कियों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जिसमें यहां तक पहुंचने में विशेष सहयोग ग्राम पंचायत बागुर के सरपंच मनोज साहू ,सचिव टाकेश्वर धुर्वे प्रधान पाठक व शिक्षक शिव मरकाम, डोमार साहू संतोष श्रीवास एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अनिल साहू सचिव संजय कुर्रे कोषाध्यक्ष सहाबुद्दीन कुरैशी एवं सदस्य राजू साहू, मनीष पटेल, जागेश्वर पटेल, रोहन पटेल, गजेन्द्र कुर्रे, ओमप्रकाश टोंडरे, केजू साहू, कविता साहू, गायत्री साहू, पिंकी साहू सहित रिटायर्ड प्रधान पाठक द्वारिका यादव का विशेष रूप से सहयोग रहा। Chhattisgarhia Olympic, gandai, gandai


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!