Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

कलेक्टर ध्रुव अचानक पहुंचे स्कूलों में..गंदगी देख लगे फटकर..स्कूली बच्चों से सवाल पूछ किया तारीफ

kb demo
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर // कलेक्टर पीएस ध्रुव ने आज मनेन्द्रगढ़, खड़गवां एवं चिरमिरी इलाके की शालाओं का औचक निरीक्षण कर अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने इस दौरान स्कूली बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के संबंध में चर्चा की और गणित, विज्ञान भाषा, इतिहास आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछकर उनके ज्ञान का स्तर परखा। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोधरीपारा चिरमिरी के निरीक्षण के दौरान छात्राओं से उनकी जीवन लक्ष्य के बारे में जानकारी ली और इसे हासिल करने के लिए पूरे मनोयोग से नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया। Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur

दिखी गन्दगी तो की नाराजगी जाहिर किया

कलेक्टर ध्रुव ने प्राथमिक शाला मेन्ड्राडोला के निरीक्षण के दौरान शाला परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और शिक्षकों को परिसर की स्वच्छता की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कक्षा पहली से लेकर चौथी तक के बच्चों से हिन्दी भाषा की पुस्तकें पढ़ावा कर उनके वाचन स्तर को परखने के साथ ही पहाड़ा भी पूछा। खड़गवां ब्लाक के माध्यमिक शाला साजा पहाड़ में अध्ययन-अध्यापन का स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने शिक्षकों को अध्यापन की ओर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। स्कूल में बालिका विद्यार्थियों की औसत से कम उपस्थिति पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जताई तथा शिक्षकों को पालकों से सम्पर्क कर बच्चियों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की समझाईश देने को कहा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सफलता के लिए मन लगाकर नियमित अभ्यास जरूरी: पीएस ध्रुव 

कलेक्टर इसके पश्चात चिरमिरी के गोधरीपारा स्थिति कन्या हायर सेंकेण्डरी स्कूल पहुंची। उन्होंने कला, विज्ञान और कामर्स संकाय कि छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की और इससे संबंधित सवाल भी पूछे। छात्राओं द्वारा सवालों का सही उत्तर देने पर कलेक्टर ने प्रसन्नता जताई और उनसे उनके जीवन लक्ष्य के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमित अध्ययन जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। सफलता के लिए मन लगाकर नियमित अभ्यास जरूरी है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!