Breaking
Tue. Dec 30th, 2025

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर से जेवरात व एलईडी ले उड़े

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगांव// नगर स्थित एक स्वास्थ्य कर्मचारी के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर मकान में रखे एलईडी टीवी, चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार हितेश कुमार काटले डोंगरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीबी लैबोरेटी के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं। उनका मकान डोंगरगांव स्थित सहकारी बैंक के पास है। हितेश 27 जनवरी को परिवार सहित तीन दिन के अवकाश पर अपने पैतृक गांव बलौदाबाजार के ग्राम छेछर गया हुआ था और घर में ताला लगा था।

इस दौरान अज्ञात चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर दावा बोल दिया और घर से एलईडी टीवी, दो नग चांदी का पायल, एक कैमरा, हाथ घड़ी सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गया है। प्रार्थी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!