Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

VIDEO: छात्र-छात्राओं ने निकाली “सेव एनर्जी -सेव लाइफ स्लोगन” पर रैली

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के पंडरिया स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी/हिंदी मीडियम स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज 4 फरवरी शनिवार को बैग लेस डे के मौके पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पर आधारित जन जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली स्कूल से प्रारंभ होकर मुख्य तिरंगा चौक गंडई पहुंचा जहां बच्चों ने ऊर्जा सरक्षण एवं संवर्धन पर अपनी आवाज बुलंद कर नारे भी लगाए। छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस दौरान लोगों को ऊर्जा संरक्षण के अभियान से भी जोड़ा गया।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

स्कूल में बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण की जरूरत का संदेश देते चित्र भी बनाए बच्चों के बीच निबंध स्लोगन ड्राइंग पेंटिंग वॉल पेंटिंग रंगोली इत्यादि प्रतिस्पर्धा भी कराई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

 यह भी पढ़ें: कल से नगर में तीन दिवसीय ओपन डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट का होगा आगाज

संस्था के प्रभारी प्राचार्य आरडी दुबे पवन कुमार ददरया, स्मिता दास रामकुमार केवट, ज्योति पोर्ते, राजेश बारले, दिव्या श्रीवास्तव, दीपिका धुर्वे, भुनेश्वरी साहू, सचिन आचले इत्यादि शिक्षको को अलग-अलग विषय पर प्रभारी नियुक्त भी किया गया था।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!