Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार..कई जिलों में कर चुके है उठाईगिरी

खबर शेयर करें..

  • अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार
  • दुर्ग, रायपुर सहित कई जिले व MP और महाराष्ट्र में भी दे चुके है वारदात को अंजाम
  • 10 से अधिक जगहों में 50 लाख रुपए से अधिक की उठाईगिरी
  • एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग // पुलिस द्वारा लगातार सात दिनों तक तलाश के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ई-चालान का बहाना बनाकर आरोपी को उनके ठिकाने से बाहर निकाला। आरोपियों ने चोरी की रकम से टीवी और म्यूजिक सिस्टम खरीद लिया था। शेष रकम बैंक में जमा कर रखा था। आरोपियों के कब्जे 21 हजार रूपये नगद, 1 एलईडी टीवी, 1 होम थियेटर, बैंक की पासबुक एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल बरामद की गई है।

इन आरोपियों ने दुर्ग सहित रायपुर, बालोद, धमतरी, भटगावं, अंबिकापुर, बरेली एवं खण्डवा (म.प्र.), बुटीबोरी एवं कोटर (नागपुर) में भी उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और थाना धमधा की संयुक्त कार्यवाही।

दुर्ग पुलिस ने एक आरोपी को मध्यप्रदेश के शहडोल और दूसरे को उत्तरप्रदेश के कानपुर से अरेस्ट किया है। इन आरोपियों ने महाराष्ट्र के नागपुर सहित दूसरे राज्यों में 10 से अधिक जगहों में 50 लाख रुपए से अधिक की उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गिरफ्तार आरोपी के नाम :-

1. अमर उर्फ पप्पू, पिता हब्बू नट, उम्र 32 वर्ष, निवासी दीवानपुर पत्थलगाँव हॉल निवासी हर्ष नगर कानपुर

2. चन्द्रभान नट उर्फ बब्लू, पिता सुधान सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी खमरोद बुढ़ार मध्यप्रदेश


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!