Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

अंजोरा बायपास में हादसा: ओवरटेक करते टैंकर के नीचे आया बाइक सवार..मौत

accident
file pic
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // सोमनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे अंजोरा बायपास में मंगलवार को बाइक में सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। भिलाई से राजनांदगांव लौट रहे युवक ओवरटेक करने के फेर में अपनी जान गवां दी है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय लक्ष्मीकांत जाड़े अपनी बाइक में सवार होकर भिलाई से राजनांदगांव लौट रहा था। इस दौरान बायपास रोड में सामने जा रही गैस टैंकर को ओवरटेक करने के लिए गाड़ी स्पीड कर दी। आगे बढ़ने की हड़बड़ी में बाइक सवार गैस टैंकर के पीछे चक्के के नीचे आ गया।accident

इस हादसे में युवक का शरीर बुरी तरह कुचल गया और उसके मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक भिलाई में पढ़ाई के लिए कोचिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक लक्ष्मीकांत मूलत: मोहला मानपुर जिले के शेरपाल के घोटिया गांव का रहने वाला है। मृतक का पिता महासमुंद जिले में सरकारी विभाग में कार्यरत है। जबकि उनका परिवार अस्थाई रुप से राजनांदगांव में निवासरत हैं।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधडी..आरोपी गिरफ्तार


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!