Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

IED ब्लास्ट में जवान शहीद..ससम्मान पूर्वक दिया सलामी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 नारायणपुर//. प्रदेश के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में रविवार को सुबह आइईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। ओरछा थाना इलाके में रविवार सुबह नक्सलियों की ओर से लगाए गए बैनर और पोस्टर की सूचना के बाद डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान बाटुमपारा के टेकरी पर आइईडी ब्लास्ट में 16वीं छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ओरछा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है

शहीद के पार्थिव देह को पुलिस लाइन नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दिया गया, तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला जशपुर के लिए रवाना किया गया है।

जगदलपुर के थाना ओरछा से नक्सल मूवमेंट की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी ब्लास्ट किया गया। आईईडी ब्लास्ट में चोट लगने पर 16 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, शहीद के पार्थिव देह को पुलिस लाइन नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दिया गया, इसके साथ ही अंतिम संस्कार के लिए शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला जशपुर के लिए रवाना किया गया है। शहीद जवान संजय लकड़ा जिला जशपुर के निवासी हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!