छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला मुख्यालय से लगे ग्राम साल्हेभर्री में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी हैं. शनिवार की बीती रात एक कलयुगी पुत्र ने अपने सोते हुये पिता को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। वारदात की वजह जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद सामने आया है।
जानकारी अनुसार साल्हेभर्री निवासी फत्ते लाल साहू पिता परसराम साहू उम्र 60 साल अपने बिस्तर में सो रहा था, तभी उसके पुत्र टिकेंद्र उम्र 36 साल ने अपने पिता के सिर पर धारदार टांगिया से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र टिकेंद्र ने ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी दी और पुलिस अधिकारियों केसमक्ष टिकेंद्र ने अपना जुर्म कबूल किया।
बताया गया की साल्हेभरी में रहने वाला फत्तेलाल साहू अपनी पुस्तैनी जमीन को लगातार बेच रहा था। इसी बात को लेकर उसके बेटे टिकेंद्र साहू के साथ विवाद होते रहता था। टिकेंद्र खेत व जमीन नहीं बेचने की बात कहता था। परिजनों के मुताबिक फत्तेलाल साहू नशे का भी आदी था, जिसकी वजह से वह पहले ही अपनी जमीन के बड़े हिस्से को बेच चुका था, कुछ दिन पहले भी फत्तेलाल ने अपनी जमीन के हिस्से का सौदा किया था, जिसे लेकर बाप-बेटे के बीच विवाद हो रहा था। शनिवार देर शाम भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, परिजनों ने विवाद शांत कराया। रात में खाना खाने के बाद फत्तेलाल अपने कमरे में सो रहे थे, तभी टिकेंद्र टंगिया लेकर कमरे में गया और अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुन जागे टंगिया से हुए वार के बाद फत्तेलाल चिखने लगे। इसे सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य जागे और कमरे में पहुंचे तो फत्तेलाल खून से लथपथ बेसुध अपने बिस्तर पर ही पड़े थे, जिन्हें परिजन तत्काल खैरागढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना के बाद आरोपी टिकेंद्र ने ग्रामीणों को जानकारी देकर पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया।