Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

रिटायर्ड डॉक्टर ने किया सुसाइड..खाना पूछने जब मेड गई कमरे में..मिली पंखे से फंदे पर लटकते हुए लाश

hang_fasi_fanda_suicide
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय जेल में रिटायर्ड मेडिकल अवसर ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। बताया जा रहा है कि जब उनके घर की नौकरानी खाना पूछने उनके कमरे में गई तब उसने फांसी के फंदे पर लटकते हुए लाश को देखा।

केन्द्रीय जेल से रिटायर्ड मेड़िकल अफसर ने अपने मकान में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

  इसे भी पढ़ेंजमीन बेचने पर था विवाद..सो रहे पिता पर टंगिया कर से वार..उतरा मौत के घाट

मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, मुकुट नगर दुर्ग निवासी 65 वर्षीय डॉ. श्रीनिवास चौबे सोमवार के कमरे में उनकी नौकरानी खाना पूछने गई हुई थी। वहां उसने रिटायर्ड मेड़िकल अफसर का शव फंदे पर लटका देखा। उसने तुरंत परिजनों को बताया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मृतक अपने निवास में बुजुर्ग पिता के साथ रहते थे। डॉ. चौबे की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी बेटी भी दिल्ली में रहती है। घटना सोमवार 12.45 बजे की है। डॉ ने अपने कमरे में नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर फैन के हुक के सहारे फांसी लगा ली।

घटना के समय डॉ. अपने कमरे में अकेला ही था। काफी देर तक डॉ. चौबे कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर नौकरानी देखने गई थी। तब घटना का खुलासा हुआ।


source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!