Breaking
Tue. Dec 30th, 2025

30 पौवा शराब के साथ आरोपी खैरागढ़ पुलिस के गिरफ्त मे..भेजा गया जेल

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाई किया है। इस कार्यवाई मे आरोपी से 30 पौवा देशी शराब जप्त किया है।

 अवैध शराब कोचिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये लालपुर मुक्तीधाम के पास अधिक मात्रा अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री हेतु रखे आरोपी को रेड कार्यवाही कर रंगे हाथो पकड़ा। आरोपी विश्वास कुंटे पिता विश्वनाथ कुंटे उम्र 37 वर्ष निवासी दुर्गा चौक के पीछे गंजीपारा खैरागढ़ जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 30 पौवा देशी प्लेन शराब 5.400 लीटर कीमत 2,400/- रखे हुए था जिसको जप्त कर अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायलय के आदेश पर जेल भेजा गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!