क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 सरगुजा // जिले में एक नशे में धुत पति ने अपने पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना की जानकारी परिजनों ने लखनपुर पुलिस को दी. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर, हत्या के संदेह पर मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसगा का है। परिजनों ने बताया कि मृतिका बबीता मुंडा पति संतोष मुंडा के बीच आए दिन घरेलू मामले को लेकर के विवाद होता था। इस घटना को मृतिका के पति ने ही अंजाम दिया है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष मुंडा से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने पति संतोष मुंडा को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।