Breaking
Wed. Dec 31st, 2025

राजस्थान पर्यटन को मिला बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवार्ड

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7  जयपुर । राजस्थान पर्यटन को “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल” व “बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग फिल्म टूरिज्म अवार्ड” प्रदान किया गया है। गुरुवार को गुरूग्राम स्थित होटल ग्रेंड हयात में आयोजित अवार्ड समारोह में राजस्थान पर्यटन विभाग के लिए यह अवार्ड नई दिल्ली के रेजीडेंट कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने ग्रहण किया।

इस अवसर राजस्थान पर्यटन विभाग के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से छत्रपाल यादव भी मौजूद थे। एसोसिएशन ऑफ डॉमेस्टिक टूअर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पीपी खन्ना ने यह अवार्ड धीरज श्रीवास्तव को प्रदान किया। केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व गोवा राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे की उपस्थित में ईटी ट्रैवल एण्ड टूरिज्म एनुअल कॉन्कलेव व अवार्ड समारोह पहली बार गुरूग्राम स्थित होटल ग्रेड हयात में आयोजित किया गया।


source: vns

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!