Breaking
Wed. Oct 29th, 2025

CG में आसमानी बिजली का कहर: भाई का जन्मदिन मनाने की कर रहे बालक की मौत..कोंडागांव-कवर्धा-कांकेर में भी गयी जान..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में आये मौसम में बदलाव के बाद बारिश के साथ ही वज्रपात भी हो रहा है इसे में कई जगह से जन हनी की खबर आई है ।

पेंड्रा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। जिसे सुन और देखकर हर किसी का दिल पसीज गया,आंखों से आंसू छलक पड़े। पेंड्रा के एक परिवार के लिये आसमान से ऐसा आफत आया। जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया। बता दे की इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात भी हो रहा है। जिसके चपेट में आने अलग – अलग जगह से लोगों की मौत की खबर भी आ रही है।

वहीं पेंड्रा से भी एक ऐसी खबर आई है। जहाँ आसमानी बिजली के चपेट में आने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक मामला पेंड्रा के भर्रीडांड गांव का है। जहाँ छात्र शुभम के छोटे भाई का जन्मदिन था। जिसको लेकर घर में पुरा परिवार बर्थडे पार्टी मनाने की तैयारी कर रहा था। वहीं मृतक शुभम भी अपने छोटे भाई की जन्मदिन मनाने को लेकर तैयारी कर रहा था।इसी बीच तेज बारिश और गरज- चमक के चलते बिजली गुल हो गयी। वहीं शुभम मोमबत्ती लेने चला गया,साथ ही अपने भाई के बर्थडे पार्टी के लिये दोस्तों को बुलाने निकला था। उसी दौरान आसमान से गिरी बिजली शुभम केवट के लिये आफत बनकर आयी। जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

  इसे भी पढ़ेपैरा लोड ट्रैक्टर आया हाईटेंशन तार की चपेट में लगी भीषण आग..सुरक्षित स्थान पर ले जाने ड्राइवर भगाता रहा ट्रैक्टर..

और फिर जिस घर में खुशियाँ थी छोटे भाई के बर्थडे को लेकर। कुछ ही पल में वहाँ मातम छा गया बड़े भाई की मौत के बाद। इस घटना ने परिवार सहित,गाँव और पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इधर जब लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मरवाही विधायक सहित लोग परिजनों से मिलने पहुँचे। वहीं छोटे भाई के बर्थडे वाले दिन बड़े भाई की मौत से पुरा परिवार सदमे में है।

आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चियों की मौत..

कोंडागांव जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों बच्ची इमली बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी बीच अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में दोनों आ गई। चिलपुटी गांव में मोनिका नाग और राधा मरकाम दोनों शनिवार को जंगल हुए गए थे। जिस जगह दोनों बच्चियां इमली बीन रही थी। दोनों की उम्र महज 10 साल बताई जा रही है।

उधर कवर्धा में भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं कांकेर के चारामा इलाके में वज्रपात के चलते किचन में खाना बना रही दो महिला बुरी तरह से झुलस गयी। जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad