Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

युवक की गला दबाकर पहले हत्या फिर पहचान छुपाने पैरा डाल लगाई आग

युवक की गला दबाकर पहले हत्या फिर पहचान छुपाने पैरा डाल लगाई आग
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर // तखतपुर थानांतर्गत क्षेत्र के कैलाश नगर में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गला दबाकर पहले हत्या की गई। उसके बाद युवक का पहचान छुपाने पैरा डालकर उसे जला दिया गया।

रविवार सुबह 10 बजे के करीब कैलाश नगर इलाके में एक शख्स खेत में बकरी चराने गया था। इसी दौरान उसकी नजर खेत में जले हुए पैरे पर पड़ी। इसके बाद जब उसने पास जाकर देखा तो उसे एक शख्स का जला हुआ पैर नजर आया। तब वह देखकर घबरा गया। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को सूचना दी थी।

नशे का था लत..

लोगों की भीड़ जुटी तब मृतक युवक की पहचान सूरज लोधी (19) के रूप में हुई। वह राजमिस्त्री का काम करता था। इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के चाचा ने बताया कि सूरज के माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके बाद से वह नशे का आदी हो चुका था। कई दिनों से वह काम पर भी नहीं जा रहा था।https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3DtQswut7MAw?ceid=IN:hi&oc=3
युवक की गला दबाकर पहले हत्या फिर पहचान छुपाने पैरा डाल लगाई आग

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस ने किया मामला दर्ज..

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अंतिम बार सूरज किसके साथ देखा गया है। उसके परिजनों समेत जान-पहचान व दोस्तों से भी पूछताछ कर हत्या का सुराग ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!