छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुरा के वार्ड नंबर 1 के बाबा पारा में रहने वाले 40 वर्षीय युवा देव सिंह उर्फ़ देवा नेताम पिता दुखित नेताम ने अपने ही निवास में पंखे लगाने के लिए निकाले गए लोहे के हुक में गमछे कपड़े के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रविवार की बताई जा रही है।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर लाश को अपने निगरानी में लेकर पोस्ट मार्टम कराया तत्पश्चात मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया।। बताया जाता है कि गांव में भागवत का कार्यक्रम चल रहा था और भागवत के समाप्ति के बाद रात्रि में ही जस गीत का गायन कराया जाता है।
उसी रोड पर मृतक का घर होने के कारण रास्ते में युवक अपने निवास स्थित परछी में फांसी पर झूला हुआ दिखाई दिया क्योंकि घर का लाइट जलने के कारण लोग रास्ते से आसानी से युवक को झूलते हुए देखा तभी इसकी सूचना ग्राम पटेल को दिए फिर कोटवार के माध्यम से गंडई पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की दो बेटियां थी जिसमे से बड़ी बेटी लगभग 6 साल पहले इसी घर के कमरे में आत्महत्या की थी, मृतक वाहन चालक और मजदूरी दोनों का कार्य करता था हैदराबाद में मजदूरी का कार्य किया करता था अभी हाल ही में होली के समय से युवक अपने परिवार के साथ गांव आया हुआ था तब से ब्लॉक मुख्यालय के अंतिम छोर में बसे ग्राम छीराहीडीह मैं ईट बनाने का काम किया करता था।।
कभी गाड़ी चलाने का काम किया करता था, ग्रामीण सूत्रों की माने तो जिस समय ये घटना घटी उस समय घर में मृतक अकेले थे, परिवार वाले नहीं थे अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था, थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की आत्महत्या का कारण कुछ भी हो फिर हाल लाश का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच में जुटी है।