छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी की प्रक्रिया आज 12 मई शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे लॉटरी निकाली जाएगी, लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए समिति गठित की गई है।
जिसमें 3 सदस्यीय चयन समिति का गठन कलेक्टर केसीजी द्वारा किया गया है, जिसमें एसडीएम गंडई की अध्यक्षता में लाटरी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी, साथ ही चयन समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं विद्यालय के प्राचार्य को शामिल किया गया है।
कक्षा पहली में 50 सीट एवं कक्षा पांचवी में 2 सीटों के लिए लॉटरी की प्रक्रिया की गई है।लॉटरी प्रक्रिया खुली होगी जिसमें आवेदित वर्ग उपरोक्त प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने दी है।