Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निःशुल्क प्रवेश के लिए कल 12 मई को निकालेंगे लॉटरी

स्वामी आत्मानंद स्कूल गंडई ने जारी किया पात्र अपात्र की सूची,9 मई तक कर सकेंगे दावा आपत्ति
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी की प्रक्रिया आज 12 मई शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे लॉटरी निकाली जाएगी, लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए समिति गठित की गई है।


यह भी पढ़ेंआत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के बच्चो का रहा दबदबा: 10वीं में समाइला खान और 12वीं में विधि ताम्रकार नगर में रही अव्वल


जिसमें 3 सदस्यीय चयन समिति का गठन कलेक्टर केसीजी द्वारा किया गया है, जिसमें एसडीएम गंडई की अध्यक्षता में लाटरी प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी, साथ ही चयन समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं विद्यालय के प्राचार्य को शामिल किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कक्षा पहली में 50 सीट एवं कक्षा पांचवी में 2 सीटों के लिए लॉटरी की प्रक्रिया की गई है।लॉटरी प्रक्रिया खुली होगी जिसमें आवेदित वर्ग उपरोक्त प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने दी है।स्वामी आत्मानंद स्कूल गंडई ने जारी किया पात्र अपात्र की सूची,9 मई तक कर सकेंगे दावा आपत्ति


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!