छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई के स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शुक्रवार 12 मई दोपहर 11:00 बजे शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सत्र 2023=24 हेतु कक्षा पहली एवं कक्षा पांचवी में छात्रों की भर्ती हेतु लाटरी निकाली गई।
लाटरी निकालने के पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। गत 15 अप्रैल से 5 मई तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे सत्यापन बाद पात्र अपात्र की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई थी।
ज्ञात हो कि कक्षा पहली में 50 सीटों के विरुद्ध 210 पात्र आवेदन मिले उसी प्रकार पांचवी में 2 सीटों के विरुद्ध 53 आवेदन प्राप्त हुए थे 9 मई तक दावा आपत्ति मंगाए गए थे गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे तहसीलदार अमरदीप अंचल बीईओ आर के डडसेना की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया।
लाटरी प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण पारदर्शिता के साथ लाटरी प्रक्रिया एवं छात्रों का चयन प्रक्रिया पूर्ण हुआ, 50 बालिका के लिए सीट आरक्षित थी उसी प्रकार 25 गरीबी रेखा सूची वालों के लिए एवं 25 सामान्य,अनारक्षित वर्ग के लिए लाटरी सिस्टम में शामिल किया गया था। वही सभी वर्गो से प्रतीक्षा सूची में भी बच्चो को शत प्रतिशत मौका भी दिया गया है।
पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के व्याख्याता शिक्षिका स्मीता दास ने किया, और सभी चयनित छात्र-छात्राओं के पालकों को आगामी 15 मई तक बच्चों की समस्त डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए निर्देशित किया गया कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना प्राचार्य पवन कुमार ददरया विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार, शैलेंद्र जायसवाल, नवीन चौबे, अशरफ सिद्धिकी, अमित टंडन, प्रधान पाठक, शुभम सिंह, मुकेश यादव सहित पालक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
पूरे चयन प्रक्रिया के दौरान बिजली रहा बंद, तपते रहे लोग
शुक्रवार 12 मई को विद्यालय में लॉटरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन किया गया इस चयन लॉटरी प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे, लेकिन जहां पारा 42 डिग्री के पार थे इसी भरी दोपहरी में उमस वाले गर्मी में लोगो को हलाकान होते देखा गया। अपने बच्चों का नाम चयन लिस्ट में सुनने के लिए लोग बेसब्री से गर्मी में किलबिलाते नजर आए। वही विद्युत विभाग के लोगो ने बताया की वार्ड 06 स्थित ट्रांसफार्मर को बदलने का काम किया जा रहा है।