Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के बच्चो का रहा दबदबा: 10वीं में समाइला खान और 12वीं में विधि ताम्रकार नगर में रही अव्वल

आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के बच्चो का रहा दबदबा: 10वीं में समाइला खान और 12वीं में विधि ताम्रकार नगर में रही अव्वल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने बुधवार 10 मई को 10वीं ,12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया है बोर्ड की सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऑफलाइन और ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है। जिसमे गंडई से दसवीं में नगर के वार्ड 11 निवासी समाईला खान, 92.66% अंक हासिल की है।

विज्ञापन..

इसी विद्यालय के कक्षा 10वी के ही छात्र निगार खान ने भी 92.66% अंक हासिल की है। उसी प्रकार वार्ड 07 निवासी विधि ताम्रकार ने 12वी कामर्श संकाय में 89.2% अंक हासिल कर नगर में प्रथम स्थान के साथ बाजी मारी है दोनों ही बच्चे बचपन से मेघावी रहे है नगर में स्थित गवर्नमेंट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल गंडई में अध्यनरत हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कक्षा 10वी की छात्रा समाएला खान 600 पूर्णांक में 556 अंक प्राप्त किए हैं विषयवार देखा जाए तो अंग्रेजी में 97 हिंदी में 89 संस्कृत में 95 गणित में 95 विज्ञान में 95 सामाजिक विज्ञान में 85 अंक के साथ सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है उसी प्रकार 12वीं में विधि ताम्रकार जो कॉमर्स विषय की छात्रा हैं जो 500 के पूर्णाक में 446 अंक प्राप्त किए हैं अगर इनके भी विषयवार देखा जाए तो अकाउंटिंग में 94 बिजनेस स्टडी में 92 अर्थशास्त्र में 91 और हिंदी में 93 अंग्रेजी में 76 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता इसे भी मिले हैं।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

समाइला खान के पिता तबरेज खान नगर में लोक सेवा केंद्र के संचालक है, उसी प्रकार विधि ताम्रकार की मां सुलक्षणा संजय ताम्रकार स्टेशनरी एवं बुक डिपो की संचालक है दोनों ही छात्र अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है। समाइला खान ने बताया की वे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के बच्चो का रहा दबदबा: 10वीं में समाइला खान और 12वीं में विधि ताम्रकार नगर में रही अव्वल

वहीं विधि ताम्रकार आगे की पढ़ाई बी काम के साथ कंपीटीशन एग्जाम असिस्टेंट मैनेजर की तैयारी करना चाहती है, दोनो ही छात्रा सहित विद्यालय में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को प्राचार्य पवन कुमार ददरया,शाला विकास समिति अध्यक्ष मोहसीन खान, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्राओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिए है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!