छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// मलईदाह के जंगल से ट्रक में लकड़ी भरकर गातापार की तरफ आ रहा था तभी ट्रक जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ट्रक में कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें ट्रक चालक ग्राम बोरतलाव का रहने वाला उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रक में सवार बैठने वालों में मेहतर पिता कार्तिक उम्र 65 साल का उसका पोता कृष्णा उम्र 6 वर्ष गातापार अपने स्कूल किसी काम से दादा के साथ ट्रक में बैठकर आ रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कृष्णा के दादा मेहतर की मौके पर ही मौत हो गई।

मलईदाह के ग्रामीणों ने तत्काल कैम्प में सम्पर्क किया जिसके बाद आईटीबीपी ITBP के जवानों ने तत्परता से लोगों के सहायता से ट्रक में दबे लोगों को बाहर निकाला और आईटीबीपी ITBP के जवान घायल अन्य लोगों को घायल लोगों को प्राथमिक उपचार किया है वहीं 6 वर्षीय कृष्णा को खैरागढ़ अस्पताल लेकर आए थे।
कृष्णा के हाथ पैर सिर में गंभीर चोट लगी है जिस पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद कृष्णा को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया।

जंगलों मे वनोपज ढोने कंडम ट्रकें..
यह घटना पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी जंगल में एक घटना उसी जगह मे हुआ था। बताया जा रहा कि ट्रक की स्थिति कंडम हो गई थी और ट्रक काफी पुरानी है जंगलों में चलाने के लिए नये ट्रक वह सही सलामत गाड़ी की आवश्यकता है। लेकिन जंगल मे वनोपज को परिवहन मे ठेकेदार द्वारा कंडम गाड़ियों को चलाया जाता है।
शाम चार बजे के आसपास सूचना मिला की खैरागढ़ से रिफर किया गया बालक कृष्ण की जिला अस्पताल राजनांदगांव पहुचते ही मौत हो गया है।


