Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक..मौसम को देखते हुए CM ने भी की अपील..

बड़ी खबर : बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक..मौसम को देखते हुए CM ने भी की अपील..
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मौसम खराब होने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन नए पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बढ़ा दी है। अब तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

इस बार चारधाम यात्रा में मौसम की चुनौतियां सामने आ रही हैं, बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खासकर केदारनाथ धाम में ठहरने की सीमित संख्या है, लेकिन इससे कई गुणा अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इसी कारण नए पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी। इससे पहले तीन जून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी।

अब तक चारधाम के लिए हुए 38 लाख से ज्यादा पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 38.87 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 13.16 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 11.51 लाख पंजीकरण शामिल हैं। केदारनाथ धाम में अब तक 6.46 लाख और बदरीनाथ में 5.24 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।बड़ी खबर : बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक..मौसम को देखते हुए CM ने भी की अपील..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वही CM पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मौसम की जानकारी प्राप्त कर यात्रा शुरू करें। बीच-बीच में बारिश व बर्फबारी हो रही है। यात्रियों को कहीं परेशानी होगी तो यात्रा के संचालन में लगे लोगों को भी दिक्कत होगी। सरकार का प्रयास है कि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सुरक्षित हो।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!