Breaking
Wed. Dec 31st, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोपे गए फलदार छायादार पौधे, संकल्प भी लिया गया

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोपे गए फलदार छायादार पौधे, संकल्प भी लिया गया
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // कल 5 जून सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय गंडई में वन विभाग के एसडीओ एमएल सिदार, रेंजर आर के टंडन के निर्देश पर वन अमला टीम के द्वारा स्कूल परिषद में स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं छात्रों अभिभावकों सभी ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लेते हुए कई फलदार पौधे लगाए गए जिसमें बादाम, आंवला ,छायादार ,फलदार फूलदार, पौधे सहित अन्य शामिल थे।

वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि विकास की दौड़ में हमने अपने स्वार्थवश प्रकृति का अविवेकपूर्ण और अंधाधुंध दोहन किया है इसके कारण आज पूरी पृथ्वी भट्ठी की तरह तप रही है मानव जीवन खतरे में है इसे देखते हुए हम सब पौधे लगाए और उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षण देने की बात कही ।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोपे गए फलदार छायादार पौधे, संकल्प भी लिया गया

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम में एस पी चनाप डिप्टी रेंजर गंडई, ए के चंद्राकर डिप्टी रेंजर पैलीमेटा, बजरंग सिंह क्षत्रिय मोहगांव, राजकुमार तिवारी झीरिया, अनिल गेंदले, शैलेंद्र साहू, सुनील ठाकुर, ज्योति रामटेके, एस सी वर्मा,लवकुमार वैष्णव, प्राचार्य पवन ददरया, शिक्षक महेश सिंह ठाकुर,सहित स्कुली टीम उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!