Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

निर्देश के बावजूद स्कूल मे नहीं बनवाए शौचालय..मध्यान्ह भोजन एक माह से बंद..बीईओ सस्पेंड

Suspension
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में निर्देश के बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। वहीं एक माह से मध्यान्ह भोजन बंद पाए गए। दुर्ग संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।.

निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नहीं होने तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह बंद पाए जाने पर योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी बीईओ महेश भूआर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad