Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

भडभडी जंगल में हुआ मेले होता है 3दिनों तक मेले का आयोजन..परिवार सहित दूर-दूर से पहुंचते है लोग 

Bharhbhadi
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई के वार्ड क्रमांक 01 बहेराभाठा से महज 1 किलोमीटर एवं मुख्य रोड से नहर रोड होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भड़भडी जंगल पड़ता है यहां प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है, तथा डेम के आगे घने जंगल में स्थित मां दूरपता देवी के दर्शन किए जाते हैं।Bharhbhadi

बताया जाता है की यहां भंडारे का भी आयोजन किया जाता है हिंदू धर्म में आंवला नवमी प्रमुख त्योहारों में एक है इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है और इस दिन आंवला के पेड़ की पूजा की जाती है हर साल अक्षय नवमी या आंवला नवमी कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और देवउठनी एकादशी से दो दिन पहले मनाया जाता है।

हिंदू धर्म ग्रंथो में आंवला नवमी का काफी शुभ दिन माना जाता है इस दिन आंवला के पेड़ की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति भी होती है लोग यहां दूर-दूर से पिकनिक मनाने परिवार सहित आते हैं, और एक साथ आनंद उठाते है, यहां दुकानदारों के द्वारा विभिन्न व्यंजन के दुकान स्टॉल भी लगाए जाते हैं। जो मेले के रूप में नजर आता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!