Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

गंडई में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 753 वी जयंती मनाने की रूपरेखा बनाने हुआ बैठक

गंडई में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 753 वी जयंती मनाने की रूपरेखा बनाने, बैठक
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 753 वी जयंती इस वर्ष 23 नवम्बर को है गंडई में प्रतिवर्ष संत नामदेव जयंती धूमधाम से समाज के लोगो के द्वारा मनाया जाता रहा है। इस वर्ष भी नामदेव समाज द्वारा जयंती मनाया जाएगा। जिसे लेकर समाज के युवाओ ने बैठक का आयोजन 21 नवम्बर मंगलवार को रात्रि 9 बजे पंडरिया स्थित राम मंदिर में किया गया।गंडई में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 753 वी जयंती मनाने की रूपरेखा बनाने, बैठक

बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा कि नामदेव समाज का  वर्तमान युवा अध्यक्ष आयुष नामदेव पिता सुनील नामदेव को अध्यक्ष पद पर रहते 2 वर्ष हो चुका है अतः किसी अन्य युवा को मौका दिया जाय जिस पर सर्व सम्मति से अजय(पुलु)नामदेव को नया युवा अध्यक्ष चुना गया।वही अन्य मुद्दों पर भी बारी बारी से चर्चा किया गया जिसमें जयंती के अवसर पर रैली का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से धार्मिक गीतों के साथ हो, रैली के दौरान अन्य समाज के लिए प्रसाद स्वरूप पकवान दिया जाए जिस पर पूर्व युवा अध्यक्ष देवनारायण (सोनू)नामदेव एवम मुकेश(गोलू) नामदेव द्वारा स्वेच्छा से उनके द्वारा यह व्यवस्था बनाने की बात कही गई।वही सत्यनारायण पूजन के लिए नामदेव भवन को तय किया गया है जिसमे अश्वनी नामदेव द्वारा पूजा करवाने की बात कही गई। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष गंडई में नामदेव जयंती सोमवार दिनाक 27 नवम्बर को मनाया जाएगा जिसमे समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी रहेगी।

विज्ञापन..

बैठक के दौरान और भी समाज हित से सम्बंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा चला।पूरे बैठक के आयोजन में युवाओ की प्रमुख भागीदारी रही थी एवम जयंती को लेकर और भी अन्य रूपरेखा निश्चित किया जाना बाकी है जिसके चलते तय किया गया कि समाज के हर वर्ग को लेकर आगामी बैठक किया जाएगा। इस दौरान समाज के अधिकांश युवाओ की उपस्थिति रही। युवाओ में इस बार संत नामदेव की जयंती को लेकर पहले से ज्यादा उत्साह देखने को मिला।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बैठक के दौरान अश्वनी नामदेव, अरविंद नामदेव, बालकिशन नामदेव, संतोष नामदेव, विनोद नामदेव, नवीन नामदेव, रेवतीरमन नामदेव ,जितेंद्र, देवेंद्र, प्रशांत, पवन, राहुल, हर्ष, देवा नामदेव सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी