छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई के वार्ड क्रमांक 01 बहेराभाठा से महज 1 किलोमीटर एवं मुख्य रोड से नहर रोड होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भड़भडी जंगल पड़ता है यहां प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है, तथा डेम के आगे घने जंगल में स्थित मां दूरपता देवी के दर्शन किए जाते हैं।
बताया जाता है की यहां भंडारे का भी आयोजन किया जाता है हिंदू धर्म में आंवला नवमी प्रमुख त्योहारों में एक है इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है और इस दिन आंवला के पेड़ की पूजा की जाती है हर साल अक्षय नवमी या आंवला नवमी कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और देवउठनी एकादशी से दो दिन पहले मनाया जाता है।

हिंदू धर्म ग्रंथो में आंवला नवमी का काफी शुभ दिन माना जाता है इस दिन आंवला के पेड़ की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति भी होती है लोग यहां दूर-दूर से पिकनिक मनाने परिवार सहित आते हैं, और एक साथ आनंद उठाते है, यहां दुकानदारों के द्वारा विभिन्न व्यंजन के दुकान स्टॉल भी लगाए जाते हैं। जो मेले के रूप में नजर आता है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
