Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

अवैध धान परिवहन पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

dhan karyvai paddy IMG_20221119_083509
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दंतेवाड़ा // खाद्य विभाग द्वारा अवैध धान के परिवहन पर कार्रवाई की है। खाद्य विभाग,राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और कृषि उपज मंडी गीदम की संयुक्त टीम द्वारा व्यापारी भगवानदीन पासवान के वाहन क्रमांक सीजी 18 एन 2523 को कुआकोंडा थाने के समीप रोका गया जिसमें व्यापारी भगवानदीन पासवान के द्वारा 32 बोरी धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

व्यापारी से धान के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त धान को जगरगुंडा जिला सुकमा से लाया जाना बताया गया। धान के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज व्यापारी द्वारा प्रस्तुत नहीं करने के कारण उक्त वाहन में रखे गये 32 बोरी धान को कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के तहत जप्त किया गया।

solar pinal
solar pinal

इस कार्रवाई में  महेश कश्यप(तहसीलदार कुआकोंडा), भास्कर शर्मा(थाना प्रभारी कुआकोंडा), प्रमोद सोनवानी( खाद्य निरीक्षक कुआकोंडा), सचिन कुमार(खाद्य निरीक्षक कटेकल्याण) और बालमुकुंद यादव(मंडी उपनिरीक्षक गीदम) शामिल रहे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!