Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

अतरिया में हुआ सड़क हादसा: ट्रक ने ली 2 युवक की जान..50 मीटर तक घसीटते रहा ट्रक क्रेन से निकाला शव

अतरिया में हुआ सड़क हादसा: ट्रक ने ली 2 युवक की जान..50 मीटर तक घसीटते रहा ट्रक क्रेन से निकाला शव
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ ब्रेकिंग //ब्लाक के ग्राम बाजार अतरिया में हुआ सड़क हादसा..ट्रक ने ली 2 युवक की जान..50 मीटर तक घसीटते रहा ट्रक..मृतक के घर के सामने हादसा..एक शव ट्रक के नीचे अब भी है फंसा हुआ..मौके पर पहुँची पुलिस..एक 14 और दूसरा 18 वर्ष का..ग्रामीण है आक्रोश में..क्रेन से ट्रक को उठा निकाल गया शव..पुलिस के आला..अधिकारियों ने में मशक्क्त से लगभग 2 घंटे बाद आवागमन पुनः हुआ बहाल

देखें तस्वीरें

अतरिया में हुआ सड़क हादसा: ट्रक ने ली 2 युवक की जान..50 मीटर तक घसीटते रहा ट्रक क्रेन से निकाला शव अतरिया में हुआ सड़क हादसा: ट्रक ने ली 2 युवक की जान..50 मीटर तक घसीटते रहा ट्रक क्रेन से निकाला शव अतरिया में हुआ सड़क हादसा: ट्रक ने ली 2 युवक की जान..50 मीटर तक घसीटते रहा ट्रक क्रेन से निकाला शव

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खैरागढ़ के बाजार अतरिया के चौक पर सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतना जबरदस्त था कि सिर का खोपड़ी टूटकर सड़क पर बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक बाजार अतरिया निवासी सुमित वर्मा के मामा का लड़का घोटवानी निवासी मयंक 17 साल दोनो मोटरसाइकिल पास सड़क किनारे खड़े हुए थे।खैरागढ़ से धमधा की ओर से आ रही ट्रक दोनों को अपने चपेट में ले लिया। पहले ट्रक ने खंभे को ठोकर मारी उसके बाद मोटरसाइकिल पर खड़े दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित चपेट में ले लिया।

क्रेन से निकालना पड़ा शव 

एक लाश बाहर पड़ा था तो दूसरा लाश मोटरसाइकल सहित ट्रक के अंदर फसा हुआ था ट्रक के नीचे फंसे मोटरसाइकिल व लाश को क्रेन से निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर तुरंत भाग गया आगे जोरातराई गाँव पर ड्राइवर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया। इधर घटना सुन भीड़ इकट्ठा हो गया जिसे काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ा। बाजार अतरिया से होकर लोग रायपुर जाते हैं यहां बड़ी गाड़ियां रफ्तार से गुज़रती है जिससे आये दिन हादसा होते रहता है।

जाने वाले थे बहन का चौथीया..

बता दे की मृतक सुमित के बहन का आज चौथिया के कार्यक्रम मे रायपुर जाना था जिसमें शामिल होने के लिए सुमित के मामा के लड़के मयंक आया हुआ था। लेकिन सड़क दुर्घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!