Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

फंदे पर लटका मिला बाघ..शिकार की आशंका..जाँच में जुटा अमला..CM ने भी बुलाई आपात बैठक

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 पन्ना // मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हैरान कर दिया है। जी हाँ यहाँ जंगल में एक टाइगर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसका शिकार किया गया । मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाकर अधिकारियों से जानकारी मांगी। Tiger found hanging , Panna Tiger Reserve

मामला पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के जंगल का है जहां बुधवार सुबह बाघ का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। अज्ञात शिकारियों ने एक युवा बाघ को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया था । जानकारी लगते ही वन अमले में हड़कंप मच गया है और विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए। पन्ना टाइगर रिजर्व एवं पन्ना के जंगलों में इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है, जब बाघ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। इस प्रकार के मामले बहुत कम देखने के लिए मिलते हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। Tiger found hanging, Panna Tiger Reserve

      इसे भी पढ़ें:  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान संचालकों ने खोला मोर्चा..बैठे तीन दिवसीय धरने पर..

छतरपुर सीसीएफ संजीव झा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से करवाई जा रही है। सतना और पन्ना की डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया। हम शिकारियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। Panna Tiger Reserve , Tiger found hanging

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

CM शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक

बाघ की मौत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक बुलाई है। बैठक में सीएस, डीजीपी, एसीएस फॉरेस्ट, हेड ऑफ फॉरेस्ट, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समेत सागर कमिश्नर, आईजी, पन्ना कलेक्टर, एसपी और डीएफओ शामिल हैं। सभी अफसर पन्ना से वर्चुअली जुड़े हैं। अफसरों ने पूरी जानकारी सीएम के सामने रखी। एसीएस फॉरेस्ट कंसोटिया भी पन्ना पहुंचे हैं। Tiger found hanging, Panna Tiger Reserve



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!