Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

गातापार जंगल में आज सेमिनार : सुक्ष्म गृह उद्योग स्थापित करने के बताएंगे तरीके..

सुक्ष्म गृह उद्योग स्थापितसुक्ष्म गृह उद्योग स्थापितगातापार जंगल में सेमिनार : सुक्ष्म गृह उद्योग स्थापित करने के बताएंगे तरीके..Seminar in Gaatapar forest: Will show ways to establish micro home industry..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आज 29 जनवरी सोमवार को खैरागढ-छुईखदान-गंडई में खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गातापार जंगल में एक दिवसीय उद्यमिता मार्गदर्शन कार्यशाला (One day Seminar) का आयोजन किया जा रहा है हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 11 बजे से आरंभ होने वाले इस आयोजन में न्यूनतम 8 वी पास, अधिकतम असीमित शिक्षित, आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) युवक/युवतियों को विविध सुक्ष्म गृहउद्योग और व्यापार स्थापित करवाने के लिऐ उद्योग और व्यापार स्थापित करने हेतु प्रेरित करते हुए रास्ता बताया जाएगा।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मडावी, जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू, प्रसिद्ध वैद्यराज श्री शेखुजी वर्मा के साथ उक्त कार्यक्रम में सुक्ष्म लघु उद्योग विकास कार्यालय MSME रायपुर के सहायक संचालक किशोर इडपाते, महाराष्ट्र से क्लस्टर विषेशज्ञ मनोहर ऊईके, वन विभाग के सहायक डीएफओ आर के तिवारी और क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित होकर होंगे। 

 भूपेंद्रसिंह नेताम और श्रीमती हेमबतीबाई धुर्व के विशेष सहयोग से हो रहे इस आयोजन में क्लस्टर डेव्हलपमेंट पर चर्चा करके अपने-अपने विभागों से कौन-कौन से योजनाओं के तहत लाभ लेकर सुक्ष्म गृह उद्योग स्थापित कैसे किया जा सकता है? इस संबंध में सहायता कैसे लिया जा सकता है? विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित रहकर अपने उद्योग और व्यापार स्थापित कर सकते हैं। जिसके लिए निम्नलिखित जानकारी के साथ आमन्त्रित हैं। नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, शिक्षा, जाति, ई-मेल ID, वॉटसॅप नंबर, पोष्ट का पता अपने मोबाइल में टाइप करके 9423113365 पर भेज सकते हैं और स्वयं का फोटो, आधारकार्ड, पेनकार्ड, जाति प्रमाण, शिक्षा का प्रमाण आदि का दो-दो प्रतियों में साथ लेकर उपस्थित रहें। मार्गदर्शन उचित लगे तो लाभ लेने के लिए तुरंत फार्म भरा जा सकता है।सुक्ष्म गृह उद्योग स्थापितसुक्ष्म गृह उद्योग स्थापितगातापार जंगल में सेमिनार : सुक्ष्म गृह उद्योग स्थापित करने के बताएंगे तरीके..Seminar in Gaatapar forest: Will show ways to establish micro home industry..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

छत्तीसगढ राज्य में सभी जिले के किसी भी पंचायत में 1 क्लस्टर स्थापित करना और सभी लोगों को गौण उत्पादों के सुक्ष्म ग्रह उद्योग और व्यापार से जोडना इस गतिविधि का लक्ष्य है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!