Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने स्टेडियम के अंदर किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने स्टेडियम के अंदर किया प्रदर्शन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने एक बार फिर से सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए पांच दिन के महापड़ाव का आयोजन किया है।

इसके लिए सोमवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे, लेकिन धरना स्थल में तीन संघों के धरना प्रदर्शन के चलते सड़क और स्टेडियम के अंदर बैठकर उन्हें अपना प्रदर्शन करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ की प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 को 6 सूत्री मांगों के लिए मुख्यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन एवं हड़ताल की सूचना दी थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    यह भी पढ़ेंरामचरित मानस सहित गीता और महाभारत के प्रसंगों को शालेय पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने स्टेडियम के अंदर किया प्रदर्शन

सोमवार को जब आंदोलन में जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर जिले से आंगनबाड़ी की महिलाएं राजधानी पहुंची तो प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि आप लोगों को धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। इसलिए वापस जाने को कहा गया। लेकिन हम अपनी मांग पूरी होने के बाद ही वापस जाएंगे।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!