जिला पंचायत सदस्य के लिए 01, जनपद सदस्य के लिए खैरागढ़ में 04 और छुईखदान में 02 नामांकन हुए जमा
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए जिला पंचायत सदस्य हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कक्ष क्रमांक-08 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही 27 जनवरी 2025 से की जा रही है, यह प्रक्रिया आगामी 03 फरवरी 2025 तक चलेगी। आज 28 जनवरी को निर्धारित समय तक 01 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।

इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र खैरागढ़ के लिए खैरागढ़ तहसीलदार मोक्षदा देवांगन को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा तहसील कार्यालय खैरागढ़ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही की जा रही है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही 27 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक की जाएगी। सरपंच एवं पंच पद हेतु खैरागढ़ जनपद पंचायत के कुल 114 ग्राम पंचायत को 18 सेक्टर में विभाजित कर सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर जनता की सुविधा हेतु नाम निर्देशन केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां पर 27 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। शुरूआती दो दिनों में जनपद पंचायत खैरागढ क्षेत्र में सरपंच पद के लिए 24 और पंच के लिए 497 नाम निर्देशन फॉर्म जमा हुआ है। जबकि जनपद सदस्य पद के लिए कुल 04 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा जनपद पंचायत क्षेत्र छुईखदान के लिए तहसीलदार छुईखदान श्रीमती नेहा ध्रुव रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा तहसील कार्यालय छुईखदान में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही की जा रही है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही 27 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक की जाएगी। वही सरपंच एवं पंच पद हेतु छुईखदान जनपद पंचायत के कुल 107 ग्राम पंचायत को 22 सेक्टर में विभाजित कर सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर जनता की सुविधा हेतु नाम निर्देशन केन्द्र स्थापित किया गया है, जहां पर 27 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। अब तक शुरूआती दो दिनों में जनपद पंचायत छुईखदान क्षेत्र में सरपंच पद के लिए 14 और पंच के लिए 275 नाम निर्देशन फॉर्म जमा हुआ है। जबकि जनपद सदस्य पद के लिए कुल 02 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है।
01 nomination was filed for Zilla Panchayat member, 04 nominations were filed for Janpad member in Khairagarh and 02 in Chhuikhadan
