Breaking
Thu. Apr 10th, 2025

3 दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर के प्रथम दिन पहुंचे 110 मरीज..हुआ उपचार..औषधि का भी वितरण

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// रायसोनी क्लीनिक फेमस मेडिकल स्टोर गंडई के तत्वाधान में गंडई में तीन दिवसीय विशाल निः शुल्क शिविर का आयोजन 26, 27 एवं 28 मई तक चलेगा, जिसका शुभारंभ आज 26 मई शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फेमस मेडिकल स्टोर मेन चौक गंडई के सामने रखा गया था, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए धूप को देखते हुए टेंट एवं पेयजल की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी।

शिविर में 110 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में डॉ गौरव जैन गोल्ड मैडलिस्ट एमबीबीएस एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कॉलेज राजनादगांव के द्वारा शिविर में निःशुल्क हड्डी रोग, न्यूरो रोग, हृदय रोग, मधुमेह, शिशु रोग, एवं चर्म रोग, जिसमे बेचैनी घबराहट ,भूख न लगना, उल्टी दस्त, शारीरिक विकास ठीक से ना होना, अनियमित शुगर लेवल, थायराइड, अकड़न एवं कमजोरी, लकवा, नसों में दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, निमोनिया, वजन न बढना, भूख न लगना ,खुजली ,बालों का झड़ना, जैसे तमाम प्रकार के बीमारियो का मुफ्त इलाज तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया।

study point kgh

इसके साथ ही फिजियोथैरेपी की भी निः शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बताया गया है की उक्त शिविर के प्रथम दिन आज शुक्रवार को 110 मरीजों का इलाज कर दवाई का वितरण किया गया है शिविर आगामी 28 मई तक और चलेगा। शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी मेडिकल संचालक सुनील जैन की पूरी टीम उपस्थित रही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?