क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानपुर में बिक्री के लिये रखे 11 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 20 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार रविवार 4 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुमानपुर में सुभाष जंघेल पिता कंगलु राम जंघेल उम्र 20 वर्ष के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के लिये अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है.
सूचना के बाद एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी नेहा पांडे व एसडीओपी लालचंद मोहले से मार्गदर्शन प्राप्त कर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर ग्राम गुमानपुर रवाना किया गया जहां रेड कार्यवाही की गई. मौके पर आरोपी सुभाष जंघेल को अवैध रूप से बिक्री के लिये कच्ची महुआ शराब रखे पकड़ा गया जहां आरोपी के कब्जे से पीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन में कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया.

यह भी पढ़े : पहले राज्य से संचालन होने वाले पोर्टल अब जिले से संचालित..खैरागढ़ मे प्रारम्भ
आरोपी के विरूद्ध छुईखदान थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में सउनि मुरली सिंह बघेल, सउनि सुरेश वर्मा, आरक्षक मुनेन्द्र ठाकुर, विनोद पोर्ते, दिलीप निषाद, कुलेश्वर साहू व मआर झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001
