छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छग शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन मंडल खैरागढ़ के द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ शहर मंडल अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि में विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया, एसडीओ एएल खूंटे, रेंजर रमेश कुमार टंडन, प्रभारी प्राचार्य आरएल वर्मा व व्याख्याता अनुराग सिंह उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में आम, आंवला व जामुन सहित फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया वहीं स्कूल प्रबंधन को उक्त पौधों के संरक्षण व संवर्धन की जिम्मेदारी दी गई. World Environment Day
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि भीखमचंद छाजेड़ ने कहा कि हम जो ऑक्सीजन ले रहे हैं वह इन्हीं पेड़-पौधों से मिलता है जिससे हम जीवित रहते हैं. बिना पेड़-पौधे हम 10 मिनट भी जीवित नहीं रह सकते. उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि बरसात में योजना बनाकर खैरागढ़ वन मंडल में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाये. इस योजना को सफल बनाने ग्रामीण तथा शहरी स्तर से कार्यकर्ता पौधारोपण को सफल बनाने अपना योगदान देंगे. World Environment Day
यह भी पढ़ें : पहले राज्य से संचालन होने वाले पोर्टल अब जिले से संचालित..खैरागढ़ मे प्रारम्भ
विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया ने कहा कि हम हर साल पर्यावरण दिवस मनाते जरूर हैं लेकिन हमें पर्यावरण को बचाना भी जरूरी है. हम पेड़ लगाते जरूर हैं लेकिन हमें पेड़ों को कटने से भी रोकना है तभी पर्यावरण संरक्षित रहेगा. इस दौरान शिक्षक सुनील गुनी, संजय श्रीवास्तव, वनपाल प्रद्युमन तिवारी, हर्ष बहादुर सिंह सहित वनकर्मी मौजूद रहे. World Environment Day
आत्मानंद स्कूल में आम, आंवला व जामुन के रोपे गये पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनजागरूकता अभियान के तहत आत्मानंद स्कूल परिसर में वन विभाग द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया. परिसर में खासतौर से आंवला, जामुन व बेल के पौधे लगाये गये. यहां मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष देवराज किशोरदास वैष्णव, जिपं सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा, कांग्रेस नेता सज्जाक खान, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य द्विवेदी, पार्षद राजू खान व प्रेम पाल सहित वन विभाग के रेंजर एमआर नेताम, डिप्टी रेंजर योगेश कुमार त्रिपाठी, संतोष सिंह ठाकुर, प्रकाश मरकाम, शेरसिंह तुलावी, अर्जुन सिंह उसारे, वनरक्षकगण चंदन मिर्चे, महेन्द्र जांगड़े, अमित चांवले, ताराचंद यादव, सिताराम चंद्रवंशी, अंजनी वर्मा, टीमन भुआर्य, लोकेश खरे, लुकेश कंवर, चंदन धावड़े सहित वन कर्मचारी मौजूद थे. World Environment Day