Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

छुईखदान में खुलेंगे 28 नये सरकारी राशन दुकान..15 मार्च तक कर सकते है आवेदन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छुईखदान ब्लाक में खुलेंगे 28 नये सरकारी राशन दुकान खुलेंगे इसके लिए इक्छुक समिति 15 मार्च अंतिम तिथि तक कर आवेदन कर सकते है।

कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गंडई, द्वारा जारी सूचना में केसीजी के छुईखदान विकासखंड में 28 सरकारी उचित मूल्य की दुकान खुलेंगे। समूह अथवा समितियों से विहित प्रारूप 1 में आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित की गई है। जो समूह अथवा समितियां उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक हों वे दिनांक 27 फरवरी से कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) छुईखदान को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

study point kgh

नये सरकारी राशन दुकान हेतु समूह व समितियों की पात्रता

केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने लोगों की शासकीय खाद्यान्न सेवा-सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए व नई जगहों का चिन्हांकन करने के लिए विगत दिनों विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके परियालन में विभाग द्वारा जारी पत्रानुसार छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत, जिले में स्थित वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, उपभोक्ता सहकारी समितियां इसके लिए आवेदन कर सकती है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़ें: नाबालिग बालकों के कब्जे से 30 हजार का चोरी का सामान बरामद

केसीजी के इन स्थानों में खुलेंगे नये राशन दुकान

ये सरकारी उचित मूल्य की दुकान विकासखंड के ग्राम गोपालपुर, कुटेलीकला, कोटरा, गोकना, मोहगांव, दरबान टोला, गर्रा, देवरचा, खादी, नचनिया, भाजीडोंगरी, गोलरडीह, भोरमपुर, मुंडाटोला, आमगांव(बिडौरी), देवपुरा घाट, कोशमर्रा, कोपरो, गेरुखदान, बकरकट्टा, कटंगी, बुढ़ानभाट, देवपुरा गंडई, नादिया, पेंडरवानी, जंगलपुरघाट, वार्ड न.14 गंडई , वार्ड न.15 गंडई आदि जगहों में खोला जाना है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?