Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

नाबालिग बालकों के कब्जे से 30 हजार का चोरी का सामान बरामद

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान// आत्मानंद स्कूल से कीमती सामान चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 30 हजार का सामान बरामद किया है.

विज्ञापन..

जानकारी अनुसार 16 फरवरी को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छुईखदान के एचके द्रिवेदी पिता एम द्रिवेदी उम्र 52 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 फरवरी की सुबह 7:30 बजे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के मीडिया क्लास रूम से 01 नग सीपीयू, 01 नग मॉनिटर, यूपीएस, 01 माउस, 01 वेब कैमरा, वूफर स्पीकर कीमत 30 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
        इसे भी पढ़ेंरोड एक्सीडेंट कर भाग रहे कार सवार निकले अंतराज्यीय शराब माफिया..मिला 30 पेटी MP की शराब

रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में आईपीसी की धारा 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. जिसके बाद थाना छुईखदान से टीम बनाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई संपत्ति का लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर 3 संदेही नाबालिक बालकों को उनके परिजनों के समक्ष घटना के बारे में पूछताछ किया गया और तीनों बालकों ने स्कूल से सामग्री चोरी कर ले जाना स्वीकार किया.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बालकों के कब्जे से चोरी किये हुये सभी सामान को बरामद कर लिया गया वहीं विधि से संघर्षरत बालकों को न्यायिक अभिरक्षा में किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय भेजा गया. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, सउनि रामनरेश आडिल, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक दिलीप निषाद व विनोद पोर्ते की सराहनीय भूमिका रही.

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!