छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // आरटीई के तहत दूसरे चरण की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण में 387 बच्चों का चयन किया गया है। इसके लिए 679 पालकों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसका भौतिक सत्यापन के बाद सोमवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। लॉटरी के माध्यम से जिन बच्चों का नाम आया है, उनका अब संबंधित स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा। उधर स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में दूसरे लॉटरी प्रक्रिया में चयनित बच्चों को तत्काल प्रवेश दिलाने शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिले में 1577 आरटीई आरक्षित सीटों पर गरीब तबके के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाना था। पहले चरण की प्रक्रिया में 5096 आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। पहले चरण की प्रक्रिया के बाद बचे हुई सीटों के लिए पालकों को फिर से आवेदन मंगाया गया।
पालकों द्वारा फिर से आवेदन किया गया। वहीं पहले आवेदन किए जिन बच्चों का चयन नहीं हो पाया था, उन्हें वेटिंग में रखा गया था। दूसरे चरण की प्रक्रिया में वेटिंग वाले विद्यार्थियों को भी शामिल किए जाने का दावा किया गया। दो बार लॉटरी प्रक्रिया किए जाने के बाद कई स्कूलों में अब भी सीटें नहीं भर पाई हैं।