छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिय// शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई में छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत शनिवार 23 सितंबर को योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के 40 अनुसुचित जाति एवं जनजाति के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।
इस अवसर युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जाबिद खान, एल्डरमैन हबीब खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा की एस टी, एस सी,के गरीब बी पी एल परिवार की छात्राओ को जो कक्षा 9वी में अध्ययनरत है, सरकार द्वारा उन्हें पढ़ाई जारी रखने में सहायता के लिए इस योजना का लाभ दिया जाता है, निशुल्क सायकल देकर छत्तीसगढ़ सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी करती है।

कार्यक्रम का संचालन शाला विकास समिति अध्यक्ष दामोदर जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में पार्षद सुरज नामदेव, पार्षद प्रतिनिधि नीलम नामदेव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुनेंद्र साहु, अध्यक्ष शैलेंद्र दामोदर जायसवाल, नवीन चौबे , फिरोज मेमन, हेमलता ठाकुर एवं शाला की प्राचार्या संध्या पात्रीकर प्रधानपाठक ओम चंदेल सहित स्कुल की छात्राये उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
