विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु इस जिले में चलेगा विशेष अभियान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दंतेवाड़ा// राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के द्वारा जिला दंतेवाड़ा के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने निर्देशित किया गया है जिसके फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन द्वारा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग की समन्वय बैठक दिनांक 21 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कस्तूरबा कक्ष में आयोजन कर विकासखण्डवार एवं जिले में शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
समन्वयक बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. अम्बस्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके, उप संचालक संतोष टोप्पो, जिला मिशन समन्वयक हरीश प्रताप सिंह गौतम, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पाण्डेय एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, बीआरपी एवं स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे ।

शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग की समन्वय बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा विकासखण्डवार शिविर लगाकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष अभियान के तहत शिविर लगाने का निर्णय लिया जिसमें विकासखण्डवार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा, इसके उपरांत यदि कोई विशेष आवश्यकता वाले बच्चें छूट जाते है उन्हे जिला स्तर पर शिविर लगाकर लाभ दिया जायेगा।
6 नवम्बर लगेगा शिविर
शिविर का आयोजन विकासखण्ड दंतेवाड़ा में 06 नवम्बर 2024, विकासखण्ड गीदम में 09 नवम्बर 2024, विकासखंड कुआकोंडा में 11 नवम्बर 2024, विकासखण्ड कटेकल्याण में 14 नवम्बर 2024 एवं जिला स्तर पर 16 नवम्बर 2024 को किया जायेगा। प्रशासन की यह मंशा है कि जिले का कोई भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चें यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित न हो।
इस विशेष अभियान में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य करेंगे। इससे दिव्यांगजनों को विभागों में जाने की जरूरत नही होगी, संबंधित सभी विभाग एक स्थान पर उपस्थित होकर दिव्यांग जनों को लाभ पंहुचायेंगे ।
A Special Campaign will be run in this District to make UDID Cards and Disability Certificates for Children with Special needs
