Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की हत्या, चाकूबाजी से मचा हड़कंप

गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की हत्या, चाकूबाजी से मचा हड़कंप A young man was killed during the Ganesh Visarjan procession, a stabbing caused a stir
खबर शेयर करें..

गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की हत्या, चाकूबाजी से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// गणेश विसर्जन के दिन जश्न की जगह मातम पसर गया. जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए खूनी संघर्ष ने माहौल को दहला दिया। एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

खैरागढ़ नगर में गणेश विसर्जन और झांकी डीजे क्रम रविवार की रात शुरू हुआ जो रात भर चलता रहा वही सुबह होते ही 5 बजे के आसपास जुलूस के बीच अचानक हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। नगर के मेन रोड स्थित सांस्कृतिक भवन के पास विवाद इतना बढ़ गया कि युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

जानकारी के अनुसार, दाऊचौरा निवासी दीपक यादव (21 वर्ष) एक के बाद एक क्रम से जा रही डीजे, झांकी के बीच अपने मोहल्ले के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए दाऊचौरा विसर्जन स्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान सांस्कृतिक भवन के पास विवाद हुआ और आरोपी ने दीपक पर चाकू से कमर और हाथ में कई वार कर दिए। हमला इतना गंभीर था कि दीपक लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।

 

स्थानीय लोगों और जुलूस में शामिल साथियों ने उसे तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गया।गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की हत्या, चाकूबाजी से मचा हड़कंप A young man was killed during the Ganesh Visarjan procession, a stabbing caused a stir

खैरागढ़ पुलिस मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

A young man was killed during the Ganesh Visarjan procession, a stabbing caused a stir




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!