Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

3 हजार लोगो का बना आयुष्मान कार्ड, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ छुईखदान गंडई, 10 जनवरी 2024// केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा खैरागढ़ छुईखदान गंडई, जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है।

इसके अंतर्गत 10 जनवरी 2024 तक जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 2964 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 2774 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 534 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 674 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 210 किसानों का आवेदन लिया गया। इस दौरान ’मेरी-कहानी, मेरी-जुबानी’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के संबंध में जानकारी दी।

study point kgh

उल्लेखनीय है कि आज जिले के खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरागढ़ ब्लाक में ग्राम सल्हेभार्री , विक्रमपुर , कटगी खुर्द , बढाईटोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शिविर निरंतर जारी रहेगी अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ दिलवाना लक्ष्य है - कलेक्टर वर्मा

कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?