Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

तेन्दुपत्ता तोड़ने गए पति-पत्नी पर भालू ने किया हमला..पत्नी को बचाने पति भीड़ गया भालू से

तेन्दुपत्ता तोड़ने गए पति-पत्नी पर भालू ने किया हमला..पत्नी को बचाने पति भीड़ गया भालू से
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // तेन्दुपत्ता तोडने जंगल गए पति पत्नी पर भालू ने हमला कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार जारी है। ब्लाक के वनांचल ग्राम देवरी के जंगल में तेन्दुपत्ता तोड़ने गए पति-पत्नी को साथ 07 मई तड़के सुबह सात बजे के आसपास भालू ने हमला कर दिया।

भालू के हमले से पति-पत्नी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक देवरी निवासी नरेंद्र यादव, अनीता यादव जो कि हमेशा की तरह सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे, तभी अचानक भालू ने नरेंद्र यादव के पत्नी अनीता यादव के ऊपर हमला कर दिया। वही हमले को देख अपने पत्नी को बचाने के लिए नरेंद्र यादव बीच में कूद पड़े तभी भालू ने नरेंद्र यादव के ऊपर भी हमला कर दिया।

भारी मशक्कत के बाद भागा भालू..

हमले के बीच भारी मशक्क्त के बाद भालू को भगाया गया। घायल अवस्था में नरेंद्र यादव व उसकी पत्नी अनीता यादव को शिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया, जहा दोनों का उपचार जारी है। डाक्टर के मुताबिक दोनों की हालत स्थिर है और जल्द ही सुधार आने की सम्भावना है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विवेक बिसेन बीएमऒ ने बताया कि दोनों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है और खतरे से बाहर है। तेन्दुपत्ता तोड़ने गए पति-पत्नी पर भालू ने किया हमला..पत्नी को बचाने पति भीड़ गया भालू से

Bear Attacked Husband and Wife who had gone to pluck Tendu Leaves. Husband Rushed to save his Wife from the Bear.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!