छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले बीजापुर में गुरूवार को नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में हुआ है। वही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किये गए है। मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि, इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है है जबकि 2 नक्सलियों के शव बरामद किय गए हैं। मुठभेड़ वाली जगह से नक्सलियों के कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है। इसके अलावा नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान जख्मी है। जिसे मौके से बाहर निकाला जा रहा है। यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने पहले एंड्री इलाके को घेरा फिर गुरुवार की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मिडिया को बताया कि मुठभेड़ जारी है। खत्म होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Bijapur Encounter: Two miscreants and a jawan martyred in Bijapur amid explosives and firing
