Breaking
Tue. Apr 1st, 2025

Bijapur Encounter: बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर और जवान शहीद

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले बीजापुर में गुरूवार को नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में हुआ है। वही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किये गए है। मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है।

 

study point kgh

बीजापुर पुलिस ने बताया कि, इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है है जबकि 2 नक्सलियों के शव बरामद किय गए हैं। मुठभेड़ वाली जगह से नक्सलियों के कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स घुसी है। जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है। इसके अलावा नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान जख्मी है। जिसे मौके से बाहर निकाला जा रहा है। यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने पहले एंड्री इलाके को घेरा फिर गुरुवार की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मिडिया को बताया कि मुठभेड़ जारी है। खत्म होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Bijapur Encounter: Two miscreants and a jawan martyred in Bijapur amid explosives and firing




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?