छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम ढाबा निवासी संजय जंघेल पिता रोहित जंघेल उम्र 19 वर्ष का बीते शनिवार रात्रि लगभग 9:00 बजे एक वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे युवक का मौके पर मौत हो गया।
मौके पर उपस्थित लोगो ने घटना की सूचना पुलिस की 112 वाहन को दी गई।मौके पर पुलिस की गाड़ी चालक हेमप्रकाश देवांगन और तैनात आरक्षक अरविंद बारला मौके पर घटना स्थल हनईबन चौरस्ता पहुंचा, और उसी समय वाहन चालक मौका देखकर फरार हो रहे थे की पुलिस की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा, और घायल दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया।

जहा डॉक्टरों की टीम ने संजय जंघेल को मृत घोषित किया।वही दूसरा 8 वर्षीय नील चंदेल को मामूली चोट आया है, जिसे खतरे से बाहर बताया गया। ज्ञात हो की संजय जंघेल अपने भांजे नील चंदेल पिता उत्तम चंदेल के साथ रात्रि लगभग 9:00 बजे ग्राम धोधा से गंडई की ओर आ रहे थे।
इस दौरान हनईबन चौरस्ता के पास गंडई से धमधा की ओर जा रही वाहन क्रमांक सी जी 04 जे बी 8828 के चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए युवक को घायल कर दिया परिजनों ने बताया कि शनिवार 28 अक्टूबर को ग्राम धोधा में दशहरा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया, छाया चंद्राकर का कार्यक्रम रखा गया था, कुछ कार्य के लिए संजय अपने भांजे के साथ गाड़ी क्रमांक CG 10 ई 4764 ड्राइव करते हुए,गंडई की ओर कुछ कार्य के लिए आ रहे थे ,गाड़ी को संजय जंघेल चला रहे थे,।
मृतक एक भाई और दो बहन थे जिसमे वह सबसे बड़ा था, मृतक के पिता रोहित जंघेल रोजी मजदूरी के लिए बाहर राज्य कमाने खाने के लिए गया हुआ था। ग्रामीण सूत्रों ने बताया की मृतक के पिता पारिवारिक झगड़ा के कारण अपने पत्नी से अलग था, मृतक के मां का मायका धोधा है जहा अपने परिवार के साथ वह रहती है।
गंडई पुलिस ने बताया की रात होने की वजह से मृतक का डेडबाडी मर्चुरी में रखा गया था दूसरे दिन रविवार को पोस्टमार्टम कराकर डेडबाडी परिजनो को सौप दिया गया है। वाहन पुलिस की कस्टीडी में है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
