छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबिकापुर// आदर्श आचार संहिता के बीच सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में उड़नदस्ता दल ने तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में सामग्रियां जब्त की है। उड़नदस्ता दल ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के आदर्शनगर स्थित एक गोदाम में दबिश देकर 1640 नग साड़ी, 384 नग छाते, स्पोर्ट्स शूज 555 नग, चांदनी 70 नग, बैट-बॉल, फुटबॉल सहित अन्य सामान जब्त किए हैं। छाते पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम भी अंकित है।
आशंका जताई जा रही है कि जब्त सामानों को चुनाव के दौरान वितरण करने के लिए रखा गया था। वहीं सीतापुर ग्राम राधापुर बेरियर पारा में स्थित एक गोदाम से धोती और खाना बनाने का सेट जब्त किया गया है। उड़नदस्ता टीम ने जब्त सामानों को सीतापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

वहीं कुछ दिनों पूर्व उड़नदस्ता दल ने मैनपाट में 29 नग साड़ी लावारिस हालत में बरामद किया था। इस दौरान भाजपाइयों द्वारा आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह सामग्री महिला मतदाताओं को बांटी जा रही थी, उनकी सूचना पर ही उडनदस्ता दल ने साडियां जब्त की थी।
डिप्टी सीएम सिंहदेव को जारी हुआ नोटिस
टीएस सिंहदेव को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। मामले की शिकायत भाजपा नेता आलोक दुबे ने की थी। नोटिस का जवाब 1 दिन के भीतर देने कहा गया है।
