Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

गंडई कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग चयन परीक्षा आगामी 18 जनवरी को

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// के सी जी जिला कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर के मार्गदर्शन में कैरियर काउंसलिंग चयन परीक्षा की तैयारी के संबंध में गत 10 जनवरी को बैठक ली गई, उसके द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा के मार्गदर्शन में उक्त परीक्षा हेतु तैयारी कराई जा रही है।

परीक्षा के तैयारी अवलोकन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के वी राव नोडल अधिकारी डॉ मकसूद अहमद और बीआरसी सुजीत चौहान महाविद्यालय में उपस्थित होकर जानकारी दिए हैं। गंडई महाविद्यालय में कुल 182 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रणाली के प्रश्न होंगे परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्य अध्ययन व समसामयिक घटनाओं पर आधारित होंगे। परीक्षा आगामी 18 जनवरी को दोपहर 12:00 से 2:00 तक आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में छात्र छात्राओं को प्राचार्य वर्मा एवं नोडल अधिकारी सीएल वर्मा द्वारा मार्गदर्शन दिया गया है। छात्र-छात्राओं को अपील किया जाता है की चयन परीक्षा में 1 घंटे पूर्व महाविद्यालय में उपस्थित होना है। अपने साथ ब्लैक ब्लू कलर का बाल पेन आधार कार्ड एवं आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
     यह भी पढ़ेंक्रिप्टो करेंसी से तिगुना मुनाफे का झांसा देकर 13 लाख की ठगी..5 पर केस


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!