Breaking
Tue. Apr 29th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

स्कूलों में शिविर लगाकर बनाए जाएंगे छात्रों के जाति प्रमाण पत्र

CM के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणाओं पर अमल के लिए प्राथमिकता से करें कार्य: कलेक्टर
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ / स्कूली छात्र- छात्राओं के जाति और निवास प्रमाण- पत्र बनाए जाने को लेकर विशेष कार्ययोजना के तहत अब स्कूलों में शिविर लगाकर अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्र बनाने शिविर प्रारंभ किया गया है। नए जिले के खैरागढ़ एवं छुईखदान ब्लॉक में इसके लिए 30 स्कूलों को चयन कर शिविर प्रारंभ कर दिया गया है।

अध्ययनरत छात्रों के जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने संबंधित छात्रों के समस्त दस्तावेजों को संकलित कर शिविर में उपलब्ध करानें स्कूल के प्रभारियों को बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

study point kgh

बैठक में एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, जिला शिक्षा ओएसडी डॉ. केवी राव, छुईखदान बीईओ रविंद्र डडसेना, एबीईओ किशोरीलाल अमेला मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम राजपूत ने शिविर वाले स्कूलों के प्राचार्यो, प्रधान पाठकों को शिविर संचालन से लेकर होने वाली समस्त कार्रवाई से अवगत कराते कहा कि पात्र छात्रों के दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर इसे शिविर में संलग्न करे ताकि संबंधित छात्र को शिविर स्थल में ही प्रमाण पत्र बनाकर दिया जा सके।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     इसे भी पढ़ें: 3 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म..घटना से ग्रामीणों में रोष..न्यायिक हिरासत में आरोपी

चिचोला से शुरू होकर बकरकटटा तक लगेगा शिविर

स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के जाति और निवास प्रमाणपत्र बनाए जाने सोमवार को खैरागढ़ ब्लाक के चिचोला हाईस्कूल से शिविर का प्रारंभ किया गया। छुईखदान के बालक स्कूल में भी सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को खैरागढ़ ब्लाक के भंडारपूर, और छूईखदान ब्लाक के हाईस्कूल झूरानदी में शिविर लगाया गया।

बुधवार 4 जनवरी को हाईस्कूल ईटार और हाईस्कूल साल्हेवारा, 5 जनवरी को गातापार कला और हाईस्कूल गंडई, 6 जनवरी को हाईस्कूल चंदैनी और जंगलपूर, 9 जनवरी को हाईस्कूल कूर्रूभाठ और बूंदेली, 10 जनवरी को हाईस्कूल कामठा और साल्हेकला, 11 जनवरी को हाईस्कूल गातापार जंगल और उदयपूर, 12 जनवरी को हाईस्कूल विक्रमपूर और मोहगांव, 13 जनवरी को हाईस्कूल खैरागढ़ और ठाकुरटोला, 16 जनवरी को हाईस्कूल टोलागांव और बागुर, 17 जनवरी को हाईस्कूल कांचरी और धोधा, 18 जनवरी को हाईस्कूल मड़ौदा और पेंडरवानी, 19 जनवरी को हाईस्कूल बैहाटोला और सड़क अतरिया तथा 20 जनवरी को हाईस्कूल मरकामटोला और हाईस्कूल बकरकटटा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।


खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “स्कूलों में शिविर लगाकर बनाए जाएंगे छात्रों के जाति प्रमाण पत्र”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?