छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले के वनांचल क्षेत्र गातापार जंगल इलाके के अतिसंवेदनशील इलाकों के थानों और कैंपों में पहुंची एसपी अंकिता शर्मा ने वहां तैनात अधिकारियों, जवानों को नववर्ष की बधाई देकर मिठाई वितरण किया। Ankita Sharma IPS
गातापार इलाकें के दौरे के दौरान पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा गातापार थाना, आईटीबीपी कैम्प गातापार, मलैदा, भावे, थाना बकरकटटा, थाना साल्हेवारा तथा थाना कंप मोहगांव का दौरा कर निरीक्षण और जांच सहित चर्चा की। अधिकारियों और जवानों से मिलकर एसपी शर्मा ने सभी को मिठाई खिला कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, कुशल क्षेम पूछा।.
इस दौरान एसपी शर्मा ने थाना कैंप में सुरक्षा, साफ-सफाई, हथियारों के रख रखाव और हैंडिलिंग संबंधी मार्गदर्शन भी दिया। गातापार में एरिया वेपन का मुआयना किया। इस दौरान आईटीबीपी गातापार डीसी ज्योति प्रकाश उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान एसपी ने छग पुलिस और आईटीबीपी के संयुक्त अभियान को और सुनियोजित तरीके से संचालित करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देते सभी थाना और कैंप प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में अभियान और रणनीति के सम्बंध में अधिक सक्रिय रहने, आम ग्रामीणों से मेल मिलाप करने, इलाके में शांति व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। Ankita Sharma IPS
भावे में वॉलीबॉल पर आजमाए हाथ..
दौरे के दौरान भावे कै म्प का निरीक्षण करनें पहुंची एसपी अंकिता शर्मा (Ankita Sharma IPS ) ने वहां जवानों के साथ बालीबाल खेलकर अपने हाथ आजमाए। इससे पहले दौरे में शर्मा ने क्रिकेट मे भी अपने जौहर दिखाए थे। बालीबाल खेलकर जवानों का हौसला अफजाई करते एसपी शर्मा ने सभी जवनों को स्वस्थ और सुरक्षित रहने हिदायत देते नववर्ष की शुभकामनाएं दी। एसपी शर्मा ने कहा कि बीहड़ में जवानों की मेहनत रंग ला रही है। बेहतर कार्य के चलते इलाका पहले से ज्यादा सुरक्षित हो चुका है और संवेदनशील घटनाओं पर विराम लग सका है। Ankita Sharma IPS
इसे भी पढ़ें: 3 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म..घटना से ग्रामीणों में रोष..न्यायिक हिरासत में आरोपी |