छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। नक्सल विचारधारा से क्षुब्ध और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नारायणपुर जिले में 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

बस्तर में कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है। इसके कुचक्र में फंसे लोग अब पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतेय है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  एवं  केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह  के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा तय है।

बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार, नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है। CG News : सीएम साय ने कहा- नारायणपुर जिले में 40 लाख के इनामी 11 नक्सलियों का आत्मसमर्पण स्वागतेय

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

CG News: CM Sai said- Surrender of 11 Naxalites carrying a bounty of 40 lakhs in Narayanpur district is welcome